डॉक्टर्स Operation Theatre में क्यों पहनते हैं हरे या नीले रंग के कपड़े, वजह जान उड़ जायेंगे होश

0
94
why doctors wear only green and blue colour dress

Amazing Facts: डॉक्टर्स Operation Theatre में क्यों पहनते हैं हरे या नीले रंग के कपड़े, वजह जान उड़ जायेंगे होश। आपने कई दफा यह गौर किया होगा की डॉक्टर्स और नर्स ऑपरेशन करते वक्त सिर्फ हरे या नीले रंग के कपड़े ही पहना करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी भी यह सोचा है की ऐसा क्यों? नहीं ना! तो इसकी वजह आज जान लीजिये।

ऐसा होता किसलिए है जानिये इसके पीछे का राज़ (Why does this happen, know the secret behind it)

दोस्तों, आपका कभी न कभी तो अस्पताल जाना हुआ ही होगा या मूवी में तो आपने डॉक्टर्स को ऑपरेशन थियेटर वाले सीन में देखा ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी उन डॉक्टर्स और नर्सेज की ड्रेस को ध्यान से देखा? जब कभी भी आप किसी डॉक्टर के पास नार्मल हेल्‍थ चेकअप के लिए जाते है तो उस समय सफेद कलर की ड्रेस पेहे रहते है, लेकिन जब वह डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन करने के लिए जाते है तो वह उनकी ड्रेस चेंज कर लेते है। लेकिन आखिर ऐसा होता क्यों है?

क्या ऐसा करने की वजह विज्ञान से जुडी हुई है या यह डॉक्टर्स की एक परंपरा है? चलिए जानते है की आखिर ऑपरेशन के वक़्त हर डॉक्टर सिर्फ हरे या नीले रंग के कपड़े ही क्यों पहनते हैं।

doctors-operating-room-surgery

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से पहले के डॉक्टर्स सिर्फ सफ़ेद रंग के कपडे ही पहना करते थे (According to some media reports, in older generation doctors used to wear white clothes only)

शुरुवाती दौर में कोई भी डॉक्टर्स नीले या हरे रंग के कपड़े नहीं पहना करते थे. यह अलग-अलग रंगो के कपडे पहनने की परंपरा तो बाद में शुरू हुई. यदि हम कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, पहले के डॉक्टर्स और अस्पताल के अन्य कर्मचारी सिर्फ सफ़ेद रंग के कपडे ही पहना करते थे, लेकिन कुछ साल गुजरने के बाद 1914 में इसे बदल कर हरे रंग में कर दिया गया. और इसी के बाद से ड्रेस कोड एक ट्रेंड बन गया. हलाकि आजकल कुछ डॉक्टर्स को देखे तो वह नीले रंग के कपड़े भी पहना करते है.

doctor-operating-in-oprattion-room-in-hospital

Also Read: Mahindra की शानदार फीचर्स और शक्तिशाली इंजन वाली इस Super Luxury कार पर मिल रहा भारी डिस्कॉउंड, अभी ले जाएँ घर

हरा और नीला रंग डॉक्टर्स की आँखों को ठंडक महसूस करवाता है (Green & Blue color provides coolness to doctor’s eyes)

डॉक्टर्स के दो अलग-अलग रंगो के कपडे पहनने के पीछे कुछ खास किस्म की वजह रहती है। आपने यह देखा होगा की जब कभी भी आप किसी डॉक्टर के पास नार्मल हेल्‍थ चेकअप के लिए जाते है तो उस समय वह सफेद कलर की ड्रेस पहने रहते है, लेकिन जब वह डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन करने के लिए जाते है तो वहां उनकी ड्रेस हरे या नीले रंग की हो जाती है। तो ऐसा इसलिए है क्युकी इन रंगो से डॉक्टर्स और नर्सों की आंखों को आराम मिलता। हलाकि इसके पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण भी मौजूद हैं।

operation theatre

डॉक्टर्स के लिए लम्बे वक़्त तक ऑपरेशन करने के लिए मददगार होता है हरा रंग (Green color is helpful for long duration operation)

डॉक्टर्स को कई बार लंबे समय तकऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन करने की जरूरत पड़ती है. और ऐसे में इत्ते लम्बे वक़्त तक खून के लाल रंग को देखना पड़ता है. या यौन कहें की ज्यादातर वक़्त तो आखों के सामने सिर्फ लाल रंग ही रहता है जिससे उनकी आंको में काफी जोर पड़ता है. जिस कारन से कई बार तो डॉक्टर्स ऑपरेशन पर अपना ध्यान भी केंद्रित नहीं कर पाते है.

तो उनकी आखों को लम्बे समाये तक लाल रंग का सामना न करना पड़े इसलिए डॉक्टर्स ऑपरेशन करते समय हरे रंग के कपड़े पहनते हैं.

Also Read: Maruti की यह MPV मार्केट में बना रही अपना दबदबा, कम बजट में दे रही है Innova को टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here