Mahindra की शानदार फीचर्स और शक्तिशाली इंजन वाली इस Super Luxury कार पर मिल रहा भारी डिस्कॉउंड.
भारत की मशहूर कंपनी महिंद्रा ने पिछले कुछ सालों में अपने काफी सारे बेहतरीन और हाई टेक्नोलॉजी से लैस गाड़ियों को बाजार में लांच कर के लोगो के मन में अपनी बहुत ही अच्छी छवि बना ली है. लोग उनके इन आधुनिक मॉडल वाले गाड़ियों से काफी ज्यादा प्रसन है और इसी कारन से बाजार में चारो तरफ बस महिंद्रा का ही डंका बज रहा है.
बता दें की महिंद्रा के इन सफल गाड़ियों में Scorpio का भी नाम शामिल है. और अभी महिंदा अपने Scorpio पर भरी मात्रा में डिस्काउंट भी दे रही है ताकि उनके 2022 वाले गाड़ियां ख़तम की जा सके.
Mahindra की शानदार फीचर्स और शक्तिशाली इंजन वाली इस Super Luxury कार पर मिल रहा भारी डिस्कॉउंड, अभी ले जाएँ घर
महिंद्रा ने हल ही में अपने नए Scorpio को मार्किट में लांच किया है और इसलिए अब महिंद्रा अपने पुराने जनरेशन वाले Scorpio Classic को शोरूम से खली करना चाहती है जिस वजह से महिंद्रा इन गाड़ियों पर भरी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है.
महिंद्रा शोरूम के जरिये दी गई जानकारी के अनुसार इन गाड़ियों पर 175000 रुपए का कॅश डिस्काउंट, 10000 रुपया का एक्सचेंज बोनस और 10000 रुपया का कॉरपोरेट डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है. कमल की बात तो यह है की इनके साथ साथ आपको 20000 रुपया तक के एक्सेसरीज भी मुफ्त में दिए जा रहे हैं.
