क्या आप india post payment bank customer id, india post payment bank customer id number, customer id india post payment bank, ippb customer id, ippb customer id number, खोज रहे है?
यदि हाँ तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है।
नमस्कार दोस्तों, मै हूँ आपका दोस्त विशाल और स्वागत करता हूँ आपका हमारे वेबसाइट ibpoil.com में।
यदि हम आईपीपीबी की फुल फॉर्म की बात करे तो आईपीपीबी का फुल फॉर्म होता है : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक(आईपीपीबी)।
आईपीपीबी की स्थापना संचार मंत्रालय के डाक विभाग के अंतर्गत, भारत सरकार की 100% इक्विटी के साथ की गई थी। इस बैंक ने अपने स्थापना के समय से अभी तक अपनी शाखाओं में काफी ज्यादा इजाफा कर लिया है।
यदि हम आज के तारिक में देखे तो भारत देश में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की लगभग 650 शाखाएं उपस्थित हैं। अपनी शाखाओं और नेटवर्क के माध्यम से यह बैंक अपनी सारी सेवाएं पुरे भारत देश में बहुत ही प्रभावशाली तौर से उपलब्ध करा रही है।
यह बैंक अपने सभी खाताधारकों को एक यूनिक customer id (india post payment bank customer id) भी प्रोवाइड करती है लेकिन कुछ लोग इस id को खो देते है या भूल जाते है।
आप भी भूल गए है? है ना!!
कोई बात नहीं, यदि आपने भी अपना बैंक खता आईपीपीबी से खुलवाया है और किसी कारण से आपने अपनी customer id खो दी है या भूल गए है, तो आज के हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह जान पाएंगे की आपको आपकी customer id कैसे मिलेगी।
इसी के साथ हम आपको कस्टमर आईडी से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेंगे, तो हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिये।
तो चलिए शुरू करते है।
कस्टमर केयर नंबर डायल करके आईपीपीबी कस्टमर आईडी पता करें – Know Your India Post Payment Bank Customer ID By Phone
दोस्तों, यदि आप अपनी कस्टमर आईडी पता लगाना चाहते है तो आप यह काम इंडिया पोस्ट पेमेंट (आईपीपीबी) की कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करके और उनसे वहां बात करके भी कर सकते है।
आप निचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपनी कस्टमर आईडी बड़ी आसानी से पता लगा सकते है:
- सर्व प्रथम आप “155299” पर कॉल करें। जैसे ही आप कॉल करेंगे उधर से एक मशीन आवाज आपको आपकी भाषा चुनने अथवा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपसे कुछ संख्याएं दबाने को कहेगी (जैसे: 1 दबाये अन्यथा 2 दबाये आदि)।
- इसके बाद आईपीपीबी के कर्मचारी से आपकी कॉल को कनेक्ट कर दिया जाएगा। जब आपकी कॉल आईपीपीबी के कर्मचारी से कनेक्ट हो जाये तब आप उन्हें यह बताये की आपको आपकी आईआईपीपी की कस्टमर आईडी पता लगनी है।
- जब आप कर्मचारी को अपनी परेशानी बताएँगे वह आपसे इसकी जानकारी देने के पूर्व कुछ आवश्यक सवाल पूछेंगे जैसे आपका नाम क्या है, आपका आईपीपीबी पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इत्यादि। जैसे ही आप इन सभी सवालो का सही जवाब देंगे वह कर्मचारी आपको आपकी आईपीपीबी कस्टमर आईडी नोट करने को कहेंगे।
- अब आप अपनी कस्टमर आईडी को कहीं पर नोट कर लें।
ईमेल स्टेटमेंट से आईपीपीबी कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर पता करें – – Know Your India Post Payment Bank Customer ID By Email
यदि किसी कारण वश आप कस्टमर केयर में कॉल नहीं करना चाहते तो आईपीपीबी कस्टमर आईडी पता लगाने का एक दूसरा तरीका भी है।
तो यदि आप ईमेल के द्वारा अपना आईपीपीबी कस्टमर आईडी पता लगाना चाहते है तो निचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
- ईमेल के द्वारा कस्टमर आईडी का पता लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन पर रजिस्टर्ड ईमेल को ओपन करें। जैसे ही ईमेल खुल जाय उसके सर्च बार में जाकर ‘IPPB’ टाइप करें और फिर सर्च करें।
- अब आपको उसमे “IPPB E-statement” वाला मेल दिख जायगा। यदि आपको नहीं पता की यह मेल कहा से आया तो आपको बता दें आपके मेल पर आईपीपीबी के द्वारा हर महीने एक मिनी स्टेटमेंट भेजा जाता है। इसलिए यह: IPPB E-statement आईपीपीबी के द्वारा भेजा गया वही मेल है, तो अब आप इस मेल पर क्लिक कर दीजिये।
- मेल पर जाने के बाद आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा जिससे की आप इस फाइल को डाउनलोड कर सके और उसके बाद इसको एक्सेस (access) कर सकें। पासवर्ड का जो फॉर्मेट(Format) होगा वह कुछ इस तरह से होगा की आपका जो नाम है उसके शुरू के चार अक्षर कैपिटल लेटर्स में और उसके पीछे के चार अक्षर डेट ऑफ बर्थ “DDMMYY” फॉर्मेट में। जैसे उदहारण के लिए यदि आपका नाम RAMAN है और आपकी जो डेट ऑफ़ बिरथ है वह: 15 – 06 -1995 है, तो फिर आपका पासवर्ड होगा: RAMA150695
- अब आप यह तो जान गए की पासवर्ड किस फॉर्मेट में होगा, तो अब आप पूछे गए पासवर्ड के स्थान पर अपने नाम और डेट ऑफ बर्थ के हिसाब से पासवर्ड को दर्ज कर दे और फिर इंटर पर क्लिक कर दें। अब आपके सामने अकाउंट स्टेटमेंट वाली जो फाइल है वह डाउनलोड होकर ओपन हो जायगी। जैसे ही फाइल ओपन होगी वह आपसे पासवर्ड डालने को कहेगी इसलिए पासवर्ड डालकर उस PDF फाइल को ओपन कर लें।
- जब पीडीएफ फाइल ओपन होकर आपके स्क्रीन पर खुल जायगी तो आपको उस खुले खोये पेज पर आपका अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी नंबर की जानकारी लिखी हुई दिख जायगी।
आईपीपीबी कस्टमर केयर – IPPB Contact Details
सर्विसेज | संपर्क |
---|---|
कस्टमर केयर नंबर | 155299 |
डेबिट कार्ड टोल फ्री नंबर | 18008899860 |
ईमेल | contact@ippbonline.in |
निष्कर्ष
तो दोस्तों, मै आशा करता हूँ की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी हमारे इस आर्टिकल में लेने आए थे वह आपको पूर्ण रूप से मिल चुकी होगी।
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी देने की कोशिश की है की कैसे आप अपने आईपीपीबी कस्टमर आईडी के बारे में पता कर सकते हैं।
यदि आप कॉल कर के अपना कस्टमर आईडी (India Post Payment Bank Customer ID) पता करना चाहते है तो आपको इस बात का पूर्ण रूप से ध्यान देना है की आप कर्मचारी को फोन पर अपना सही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही बताएं।
और यदि आप अपने कस्टमर आईडी को ईमेल के द्वारा पता करना चाह रहे हैं तो आप अपने नाम और डेट ऑफ बर्थ का पासवर्ड उसी फॉर्मेट में डालें जैसी की हमने अपने आर्टिकल में बताया है।
इन दोनों ही तरीको से आप काफी आसानी से और घर बैठे-बैठे ही अपने आईपीपीबी की कस्टमर आईडी का पता लगा सकते हैं।
तो चलिए दोस्तों आज के लिए बस इतना ही। हमारे साथ अंतिम तक बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।
आपका दिन शुभ हो!
यह भी पढ़े: